गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बे की आदर्श कॉलोनी स्थित सुनहरी मस्जिद में एक धमकी भरा पत्र फेंके जाने से हड़कंप मच गया। नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे लोगों ने यह पत्र देखा तो उनमें रोष फैल गया। कुछ ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझदारी से काम लेते हुए माहौल को बिगड़ने से बचा लिया। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने लोगों को जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया और तुरंत जांच में जुट गए।

तुुरंत जांच में जुट गई पुलिस
पत्र में ‌लिखा हुआ कि मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं उतारे तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहें। पत्र में किसी व्यक्ति या फिर संगठन का नाम नहीं दिया गया था। इसलिए आरोपी को तलाशना पुलिस के लिए मु‌श्किल टास्क था। लेकिन मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। मस्जिद के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। आसपास रहने वालों लोगों से पूछताछ कर भी पर्चा फेंकने वाले का पता लगाने का प्रयास किया गया। आखिर सीसीटीवी फुटेज से ही मामले का समाधान निकल सका और पुलिस ने राहत की सांस ली।

लक्ष्य त्यागी नाम का युवक गिरफ्तार
एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि मुरादनगर थाना पुलिस ने एडवोकेट वसीम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज से लक्ष्य त्यागी नाम के युवक की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया लक्ष्य त्यागी मुरादनगर कस्बे का ही रहने वाला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*