जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल का किया गया शिलान्यास।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज दिल्ली पब्लिक स्कूल पीलीभीत का दीप प्रज्जवलन कर शिलान्यास किया गया। उक्त विद्यालय वनकटी रोड ग्राम टाह न्यू खटीमा बाईपास पर स्थित है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी जन्म अष्टमी की शुभाकामनाऐं दी गई। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय के प्रारम्भ होने से अब जनपद के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी,





बेहतर शिक्षा से ही हम अपने बच्चों व समाज को आगे की ओर ले जा सकते है। शिक्षा के साथ साथ बेहतर टेक्नालॉजी के बारे में जानकारी दी जाये। उक्त विद्यालय में शिक्षण सत्र 2023 से प्रारम्भ हो जायेगा। बच्चों के प्रवेश हेतु माह अक्टूबर व नवम्बर से रजिस्ट्रेशन कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 08 तक के लिए है। उक्त विद्यालय में समस्त सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा रही है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में उच्च कोटि के शिक्षक जो दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्रशिक्षित है। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान नवीन खंडेलवाल प्रभागीय वन अधिकारी, विद्यालय के अध्यक्ष वीरेन्द्र स्वरूप अग्रवाल, मंत्री सचिन अग्रवाल, सुमित अरोरा कोषाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना