पीलीभीत जिलाधिकारी द्वारा आधार एकत्रीकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ रामा इण्टर कालेज में किया गया। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही आज से प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फार्म 6 बी ऑनलाइन nvsp.in पर उपलब्ध रहेगा।



स्व प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म 6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बी0एल0ओ0, ई0आर0ओ0 या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा कराने हेतु समुचित मात्रा में फार्म 6बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत कर दिये गए हैं। आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु अगस्त माह में 02 तिथियां 07 अगस्त एवं 21 अगस्त व 04. सितंबर 2022 को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प समस्त मतदेय स्थलों पर लगया जायेगा। जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म 6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना