पैगाम ए इंसानियत बरेली की ओर से तालीमी कान्फ्रेंस का आयोजन एवं 15 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आई एम ए हाल बरेली में आयोजित किया गया|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

संविधान ने जो अधिकार दिए है उन्हें कोई छीन नहीं सकता कानून का ज्ञान हर व्यक्ति को हासिल करना चाहिए, फैज़ान मुस्तफा

बरेली, 21 अगस्त 2022 रविवार को पैगाम ए इंसानियत बरेली की ओर से तालीमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन आई एम ए हाल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर फैजान मुस्तफा पूर्व वाइस चांसलर नलकार विश्वविद्यालय ऑफ लाॅ हैदराबाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में बेंगलुरु के विख्यात सर्जन डॉक्टर ताहा मतीन ने शिरकत की, 


कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना कदीर की इस्लाही के कुरान प्रवचन से हुई | पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष इंजीनियर अहमद अजी़ज़ खान ने संगठन का परिचय और गतिविधियों को बताया साथ ही सभी का स्वागत किया| डाक्टर ताहा मतीन ने कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छात्र एवं छात्राएं और युवा इस देश का भविष्य है अगर यह अपना विजन क्लियर कर लें और संघर्ष करते रहे तो सफलता अल्लाह जरूर देगा| डॉक्टर ताहा ने कहां की और और और शिक्षा ग्रहण करने पर बल देता है और इंसानों के अंदर मानवीय गुण पैदा करता है हमें चाहिए कि हम मानवता की सेवा करें| इस अवसर पर नासिर अजीम ने अपने ड्रोन की खोज के बारे में बताया उनके रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेलेक्ट भी हो चुके हैं


मासिर अजी़म इस वक्त जामिया हमदर्द के बी टैक के छात्र हैं| मुख्य अतिथि प्रोफेसर फैजान मुस्तफा ने कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है ज्ञान का सृजन हो तभी हम तरक्की कर सकते हैं उन्होंने कहा. हालात कैसे भी हो हमें इन्वेंशन और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ना होगा उन्होंने कानून के बारे में बात करते हुए कहा कि देश के सभी क्षेत्रों में काम करने वाले प्रत्येक नागरिक को हमारे संविधान ने बराबर हक दिए हैं| उन्होंने कहा संविधान ने जो अधिकार दिए हैं उन्हें कोई छीन नहीं सकता अगर आप नागरिक हैं कानून का ज्ञान हर व्यक्ति को हासिल करना चाहिए| इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर ताहिर बेग, डॉक्टर शारिक बदूद, डॉक्टर अनीस बेग, एवं एजाज़ अहमद ने भी शिक्षा के विषय पर विचार रखें| अंत में सैयद इकराम हुसैन ने मेधावी छात्र छात्राओं के नाम लेकर बुलाया और अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए|

इस अवसर पर पैगाम ए इंसानियत कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा डाक्टर शकील, अजी़म भाई, शारिक, इमरान, उसामा, अब्दुल्ला, अनस, मोहतशिम रज़ा, इरफान अली, रफीकुज्जमा खान, मुशफिक रज़ा खान, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया कॉन्फ्रेंस में सैकड़ों छात्र-छात्राओं और शहर के बुद्धिजीवियों ने शिरकत की कार्यक्रम का संचालन अहमद अजी़ज़ खान ने किया|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना