शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा आगामी त्यौहारों बकरीद एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत,आज दिनांक 07 जुलाई 2022 को जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा आगामी त्यौहारों बकरीद एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस लाइन व थाना कोतवाली पीलीभीत में जिलाधिकारी  पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा धर्मगुरूओं एवं सभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी।





इस दौरान धर्मगुरुओं एवं संभ्रान्त नागरिकों से बकरीद एवं कावड़ यात्रा को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी तथा किसी प्रकार के अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी। इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जनपदीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। इसके साथ ही धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

इस मीटिंग में अधिकारीगण सिटी मजिस्ट्रेट डॉ राजेश कुमार, सीओ सिटी सुनील दत्त, थाना कोतवाली प्रभारी हरीश वर्धन सिंह आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश