कुतुब ए पीलीभीत हाजी शाह जी मोहम्मद शेर मियां के 119 वें उर्स ए शाह जी में मुल्क में अमनो-अमान की दुआओं के साथ कुल शरीफ़ की रस्में अदा की गई| मुन्ने मियां सज्जादा नशीन

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत, कुतुब ए पीलीभीत, हजरत हाजी शाहजी मोहम्मद शेर मिया का 119 वां उर्स ए शाह जी मियां का क़ुल शरीफ़ पूरी शान और शौकत के साथ समपन्न हुआ| आज कुल शरीफ के मौके पर हजारों की संख्या में शाह जी के चाहने वालों का हुजूम कुल शरीफ की रस्में शामिल हुआ| कुल शरीफ की फतेह से पहले उलमा हजरत ने शाहजी मियां की करामातों को  बयान करते हुए कहा कि शाहजी मियां सर जमीने पीलीभीत के कुतुब कहलाते थे उनकी करामातों  का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है| जहां हजारों लोग आज भी फ़ैज़याब होते हैं, दरगाह शाहजी मियां गंगा जमुनी तहजीब, क़ौमी यगजहती, हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश देती है| दरगाह शाहजी मियां हुजूर पर सभी  मज़हबों,सभी संप्रदायों के लोग शाहजी मियां हुजूर पर अपनी आस्थाओं के श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, उर्स ए शाह जी में कुल शरीफ के मौके पर उलमा हजरत ने तकरीरें की वही मौलवी हजरात में शाहजी मियां हुजूर की शान में नाते पढ़कर शाहजी की रूहानी शख्सियत पर रोशनी डाली| दूरदराज से आए उलमा हजरात ने शाहजी मियां हुजूर की हयाती जिंदगी और शाहजी मियां हुजूर के विसाल के बाद  किस तरह लोगों को आज भी दरबारे शाहजी में फ़ैज़याब होते हैं इसकी जिंदा मिसालें आज भी मौजूद है|





आज उर्स ए शाह जी के कुल शरीफ के दौरान मौलाना राशिद उल कादरी बहेड़ी, मोहम्मद नासिर चतुर्वेदी दिल्ली, मौलाना शारीक रजा पीलीभीत, मौलाना हसन रजा बरेली, मौलाना नबीद अहमद, मेराज मियां व  दूरदराज से आए मारूफ ओ मशहूर उलमा हजरत  के अलावा हजारों की तादाद में दूरदराज से आए लोगों ने कुल शरीफ में शिरकत की इस मौके पर प्रशासन की और से अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी सुनील दत्त, थाना कोतवाली प्रभारी हरीश वर्धन सिंह, कमल ले चौराहा चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह एवं पुलिस पार्टी में शामिल पुलिसकर्मियों ने और से शाह जी को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में पूरा सहयोग किया| कुल शरीफ की फातिहा दरगाह सज्जादा नशीन मुन्ने मियां ने   पढ़ने के साथ ही मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारे और मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं की।

इसी के साथ दरगाह शाहजी मियां के सज्जादा नशीन मुन्ने मियां ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही दौरान ए उर्स मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिस प्रशासन के जवानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के कुशल नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं सीओ सिटी सुनील दत्त  के साथ शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह कमल ले चौराहा चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह के साथ पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जिस तरह कोर्स में सहयोग किया है, उनका दरगाह शाहजी दरबार की जानिब से हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना