जनपद मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुजफ्फरनगर से ब्यूरो रिपोर्ट, 

मुजफ्फरनगर, आज दिनांक 04.07.2022 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में आगमन करते हुए कार्यभार ग्रहण किया गया।  जनपद आगमन पर उन्हे कैम्प कार्यालय में गार्द सलामी दी गयी। इसके पश्चात  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी, जिसके प्रमुख बिन्दु निम्नवत रहे -




कानून व्यवस्था की समीक्षा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों/माफियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

महिला सुरक्षा प्राथमिकता-जनपद में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 शासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस/अभियानों का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए छात्राओं व महिलाओं को जनपद में सुरक्षित महसूस कराया जाए। साथ ही महिला सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये।कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी जिसमें मुख्यतः यातायात व्यवस्था व रुट डायवर्जन, कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, पीस कमेटी मीटिंग आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण- थानों/कार्यालयों/IGRS पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु सभी को निर्देशित किय गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना