जिला अधिकारी पीलीभीत पुलकित खरे की अध्यक्षता में कैच द रैन से संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई,

 जिला अधिकारी पीलीभीत पुलकित खरे की अध्यक्षता में कैच द रैन से संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई, 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

होटल, अस्पताल, विद्यालय, बैंकट हॉल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण न कराने वालो को नोटिस के उपरान्त की जाये कठोर कार्यवाही

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कैच द रैन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्टैट कार्यालय में सम्पन्न हुई। जनपद में जल संरक्षण हेतु शासकीय, अर्द्वशासकीय सहित विभिन्न भवनों में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की समीक्षा के दौरान शहर के ऐसे होटल एवं अस्पतालों, रेस्टोंरेंट, बैंकट हॉल जिनका क्षेत्रफल 200 वर्ग मी0 से अधिक है और अभी तक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण नही कराया गया, असंतोष व्यक्त करते हुये पुनः नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ न कराने पर जारी नोटिस के भवनों को सील करने की कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

प्रो0 पवन रेजीडेन्सी गोदावरी स्टेट कालोनी, प्रा0 विकास बारात घर मो0 तुलाराम, प्रा0 हिना हॉल सिविल लाइन्स, अग्रवाल सभा, आगरा हाउस, हादी मान्टेसरी स्कूल, सेमराक किरन स्कूल, मो0 शमशुल हसन खां स्कूल, जे0एम0बी0 किडस वर्ड स्कूल, गोस्वामी माम्स प्राइड स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, मेस्टन पब्लिक स्कूल, सन्तराम शिशु मन्दिर, फादर सेन्ट एलायसिस कालेज, ज्ञान इण्टर नेशनल स्कूल, हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, लाइन्स बाल विद्या मन्दिर व बीलसपुर में प्रा0 शादी महल बैंकट हॉल, आर्शीवाद लॉन, अग्रवाल सभा, सूरजभान डिग्री कालेज, कैम स्कालर्स स्कूल, के0के0एस0 विद्या मंदिर तथा पूरनपुर में प्रो0 टेन्ड्स मॉल, अमोल बैंकट हॉल, अयोध्या बैंकट हॉल, अनमोल मेगा मार्ट, अक्षय मेमोरियल हॉस्टिपल को नोटिस जारी कर तीन दिवस में कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।   

 उन्होंने कहा कि जनपद के सभी बडे भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण सुनिश्चित किया जायेगा। जनपद के अवशेष 44 पंचायतघर, 379 प्राथमिक विद्यालयों, 05 पशु चिकित्साधिकारी भवनों को भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। कृषि विभाग के द्वारा जल संरक्षण बनाये गये 200 ट्रंच का सत्यापन कराने के निर्देश देते हुये कहा कि कराये गये कार्यों की फोटो सहित सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में डीसी मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि कैच द रैन के तहत 209 तालाबों कार्य संचालित है। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेट, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना