बरेली इज्जत नगर थाना क्षेत्र के 100 फुटा रोड पर एक निजी अस्पताल में बम की सूचना पर मचा हड़कंप आनन-फानन में मरीजों को निकाला अस्पताल से बाहर,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

थाना इज्जत नगर प्रभारी निरीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अस्पताल को चारों तरफ से किया सील, 

बरेली, थाना इज्जत नगर क्षेत्र के अंतर्गत 100 फुटा रोड पर स्थित आरोग्य  अस्पताल में बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया| अस्पताल में बम होने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और ए एस की टीम पुलिस लाइन से अस्पताल पहुंची|

बरेली के 100 फुटा रोड स्थित आरोग्य अस्पताल में किसी ने मुकेश वर्मा के मोबाइल नंबर पर मैसेज दिया कि 2:00 बजे  उनके अस्पताल में बम फटने वाला है| मैसेज की सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया| आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकाला गया| और पुलिस को सूचना दी गई| सूचना मिलते ही तत्काल थाना इज्जत नगर के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक नगर अस्पताल पहुंचे, और उन्होंने अस्पताल को चारों तरफ से सील कर दिया| अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक नगर ने आवश्यक निर्देश दिए उनके निर्देश पर पुलिस लाइन से ए एस टीम अस्पताल पहुंची| परंतु पुलिस को कहीं कोई बम नहीं मिला| लेकिन इस मैसेज से अस्पताल में हड़कंप जरूर मच गया|

अस्पताल के मालिक मुकेश वर्मा ने बताया कि हमने स्वयं मरीजों को बाहर निकाला और अस्पताल खाली करा दिया था| दोपहर में ही सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई थी|
पुलिस द्वारा सघन चेकिंग शुरू की गई परंतु कहीं कोई बम नहीं मिला जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली| अब पुलिस प्रशासन को चाहिए जिस नंबर से अस्पताल के मालिक के पास फोन किया गया था, उसकी जांच कर  इस तरह के शरारती तत्वों जो शहर में दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं| ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करें|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना