मतदान की संदिग्धताओं को दूर किये जाने बावत सुझाव ।

 कुबेर बेलफेयर आर्गेनाईनेशन एनजी0ओ0 ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम की संदिग्ध ता और आशंकाओं को दूर करने के लिए मांग की है अपने पत्र में उन्होंने कहां है कि ईवीएम की संदिग्धता को समाप्त किया जाए। 


माननीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त

सदन अशोक रोड नई दिल्ली-110001

विषय : तहसील प्रागंण बहेड़ी जनपद बरेली पर जनता जर्नादन को ई०बी०एम० मशीन द्वारा

मतदान की संदिग्धताओं को दूर किये जाने बावत सुझाव ।

माननीय महोदय,

आपके द्वारा EVM में मशीन में VVPAT जोडे जाने से जनता जनार्दन की


विश्वनीयता भी संदिग्ध है। क्योंकि Cantrol Unit से अन्तिम परिणाम सुनिश्चित होता जबकि VVPAT केवल Ballant Unit को ही परिणाम बताता है। जिससे Cantrol Unit पर जनता जर्नादन का आज भी संदिग्ध विचार बराबर EVM पर बना हुआ है जो वर्तमान में अंसतोष जनक उत्तर EVM पर दर्शाता है। मेरा सुझाव आपसे है कि जनता- जर्नादन कि संदिग्धा बतौर दृष्टान्त है कि प्रत्येक न्याय पंचायत में EVM भेजकर 10-10 समूहव्यक्तियों को बुलाकर उनसे गुप्त मतदान कराया जाये मतदान के बाद EVM में Control परिणाम प्रसारित किया जावे और इस Cantrol Unit के परिणाम को जनताजनार्दन के समक्ष VVPAT से पर्ची द्वारा मिलान करवाया जाये जिससे जनता जर्नादन की EVM की मतदान संदिग्धता समाप्त हो और आपके द्वारा EVM मतदान आस्था का सन्देश जनता तक पहुँचे जो माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त का पुनीत वैधानिक कर्तव्य है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश