सुश्री ज़ैनब फातिमा को सपा के फ्रंटल संगठन छात्रसभा की राष्ट्रीय सचिव बना कर क्या संदेश देना चाहते हैं, अखिलेश यादव?

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयाध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्रसभा की राष्ट्रीयाध्यक्ष नेहा यादव ने जनपद बरेली शाहबाद निवासी सुश्री ज़ैनब फ़ातिमा को छात्रसभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौंपा। बताते चलें कि इससे पूर्व ज़ैनब फ़ातिमा महिला सभा की महानगर महासचिव भी रह चुकी हैं।


राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ताजपोशी होने पर ज़ैनब के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर व फ़ूल मालायें पहनाकर बधाई मुबारकबाद पेश की।

इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगराध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मॉन्टी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव जायसवाल, ओमेगा के डायरेक्टर मोo कलीमुद्दीन, डॉ अनीस बेग़, ब्लॉक प्रमुख़ आदेश यादव गुड्डू, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हम्माद नबी, छात्रसभा के ज़िलाध्यक्ष मुकेश यादव, उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, लोहिया वाहिनी के महानग़राध्यक्ष लक्की शाह, युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष गजेंद्र कुर्मी, अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष असलम खान धनतिया, राष्ट्रीय सचिव अनमोल तिवारी, प्रधान भुवनेश यादव, प्रदेश सचिव यूथ बिग्रेड फ़हीम हैदर, रितेश यादव, शारिक़ शेख़, जावेद खान, सदाक़त हुसैन, अखिलेश पटेल, सुनैना, वरिष्ठ समाजसेवी उज़मा क़मर, सोशल एक्टिविस्ट रूपा शर्मा, नाज़मा परवीन, सबा आफ़रीन, दीपक पटेल, काशिफ़, रेहान खान, परवेज़ यार खान, आदि ने ज़ैनब फ़ातिमा को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*