भारतीय मूलनिवासी और पर्यावरण के हत्यारी मोदी योगी सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए




 *भारतीय मूलनिवासी और पर्यावरण के हत्यारी मोदी योगी सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए आम जनता को खुद की सुरक्षा खुद करनी होगी--गादरे* मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए गांव गांव जाकर पेड़ पौधा रोपण किया गया।

बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए गांव गांव जाकर पेड़ पौधा रोपण का कार्य किया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज तमाम देश में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी इंसानों की हत्याएं खुलेआम की जा रही हैं और उधर पर्यावरण की भी हत्या दबाकर चल रही है हरियाली को नष्ट करने के लिए चारों ओर नए रास्ते बनाने के नाम पर उनको उजाड़ दिया गया और महामारी का कोई बंदोबस्त सुविधाएं आम जनता मूल निवासियों को ठगा जा रहा है और कारोबार से व्यापारी हो या मजदूर किसान हो या दबा कुचला वर्ग कोई भी सुखी नहीं है बेरोजगारी की हालत जबरदस्त तरीके से हावी हो गई है और महंगाई 90% तक बड़ी हुई दिखाई दे रही है इससे लगता है कि सरकार पूरी तरीके से विफल हो चुकी है लेकिन भारतीय मूल निवासियों को आपस में लड़ वाकर एक दूसरे का दुश्मन बनाने का काम कर रही है हिंदू जबकि कोई धर्म मजहब नहीं है लेकिन मुस्लिम हिंदू का कार्ड खेलने से वर्तमान सरकार बाज नहीं आ रही है पिछड़ों को पिछड़ों से अनुसूचित को अनुसूचित से अति पिछड़ों को अति पिछड़ों से लगवाया जा रहा है मूल निवासियों को सोचना होगा कि अपना दुश्मन और अपना साथी कौन है तभी हम लोग संभाल पाएंगे वरना विदेशियों यहूदी पूंजीपति मानसिकता वाले षड्यंत्र कार्यों को देश बेचने में कोई गुरेज नहीं हुआ है और सब कुछ मूल निवासियों का ही बर्बाद हो रहा है जबकि मुस्लिम यहां का मूल निवासी है क्योंकि धर्म परिवर्तन करना कोई गुनाह नहीं है एक ऊंच-नीच की व्यवस्था को छोड़कर समानता की व्यवस्था में लोगों ने अलग-अलग धर्म अपनाए हुए हैं सब आपस में डीएनए के भाई हैं लेकिन षड्यंत्र कार्यों के षड्यंत्र को समझने में विफल हो रहे हैं और इसको समझाने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी दर-दर जाकर यह कार्य कर रही है और जनता से आह्वान करती है कि अपने घरों में पेड़ पौधे जरूर लगाएं और ऑक्सीजन की पूर्ति करते रहें और घरों में व्यायाम करते रहें। इस कार्काय मे कारी मोहम्मद इरफान गुलफाम खान मोहम्मद चौधरी सियाग ओमवीर सिंह सत्येंद्र गौतम ओवैस अहमद आसिफ सैफी हाजी अतीक चौधरी तालिब ओम प्रकाश भडाना गंगा कश्यप वीरेंद्र सिरोही आदि ने सहयोग दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना