समाजसेवी शाहवेज अंसारी ने कैंप लगवा कर लोगो के कोविड वैक्सिन की डोज लगवाई व लोगो को महामारी के प्रति जागरूक किया।



सरधना( मेरठ)21 जून 2021   समाजसेवी  शाहवेज अंसारी ने कोवीड  की रोकथाम व महामारी से बचने हेतु कोविड वैक्सिनेशन के लिए निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन के आवास पर  कैंप लगवाया, इसमें लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ 45 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों के वैक्सिन लगाई गई। उसी के साथ साथ 5 साल के बच्चों का संपूरण टीकाकरण का कार्य भी साथ साथ में किया गया। एनम रितु, बिंदिया आशा व डॉक्टर अभिषेक बर्मन के सहयोग से लगभग 25 लोगों ऐसे लोगो को कैक्सिन लगाई गई जो कि 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके, चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी लोगो की सेवा व कोविड महामारी को रोकने के लिए लोगो को जागरुक करने में हर दम लगे रहते हैं, ओर अब कोविड टीका जागरूक में भी घर घर जा कर लोगो को जागरुक कर रहे हैं। उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप  कुछ ही समय में लगभग 25 लोगों ने वैक्सिन लगवाई, जिसमें  महिला व पुरुष दोनों शामिल है। श्रीमती शबाना बीएमसी ने बताया कि 1 जुलाई से संपूर्ण रूप से टीका अभियान नगर में चलाया जाएगा जिसमें नगर के जिम्मेदार व समाजसेवियों का सहयोग लेकर हर व्यक्ति को वैक्सिन लगाने का कार्य किया जाएगा। आशा व एनम ने वैक्सिनेशन में सहयोग करने के लिए समाजसेवी शाहवेज अंसारी का  धन्यवाद अदा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना