आंवला में आवारा सांड ने एक किसान को उठा उठा कर पटका इलाज के दौरान मौत


 आंवला में आवारा सांड ने एक किसान को उठा उठा कर पटका  इलाज के दौरान मौत 


 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से नाजिश अली की रिपोर्ट

 

बरेली/ आंवला 16 मई,

आंवला तहसील क्षेत्र के एक गांव के किसान को आवारा सांड ने उठा उठा कर खेतों में ही पटका जिससे किसान  गंभीर  रूप से घायल हो गया बही  खेतों में काम कर रहे लोगो को   चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी तो किसान एकत्र होकर आवारा सांड से किसान को वचाने पहुच गये सांड उन पर ही हमला कर दिया  कड़ी मशक्कत के पश्चात किसान को आवारा सांड  से बचाया गया  तक किसान की हालत गंभीर बनी हुई थी गंभीर हालात को देखते हुए किसान को बरेली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां किसान की इलाज के    दौरान मौत हो गई   

आंवला के गांव टांडा गौटिया के  लखपत सिहं ने वताया की उनके तहेरे भाई पूरनलाल (42)  वर्षीय पुत्र डालचंद  शुक्रवार शाम 5  बजे अपने खेतों में  फसल की रखवाली करने को गया हुआ था तभी पीछे से  आकर किसान पूरन लाल पर हमला बोल दिया और उसे कई बार उठा उठा कर जमीन पर भी पटका  बही  अपने खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर  आवारा सांड पर पड़ी तो किसान एकत्र होकर वहीं पर दौड़ पड़े जिससे आवारा सांड से किसान को बचाना बहुत ही मुश्किल हो गया    लाठी और डंडों के सहयोग से किसान को बचाएगा तब  किसान   गंभीर  रूप से घायल हो गया था  सभी किसान को बरेली अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा उसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश