सभी देशवासी कुछ बिंदुओं पर विचार करने की कोशिश करें मोदी के पीएम बनने के बाद महंगाई बेरोजगारी आदि में लगी आग 2014 में कच्चा तेल ₹120 प्रति बैरल पेट्रोल ₹60 डीजल ₹50 एलपीजी गैस ₹414 प्लेटफॉर्म टिकट ₹5 रेल टिकट 1416 रु दाल विभिन्न 70 से ₹80 देसी घी ₹350 सरसों का तेल ₹50 दूध ₹32 आयल ₹90 पैसेंजर किराया ₹1 किलोमीटर भाड़ा ₹8 टन डॉक्टर फीस ₹100 कक्षा 5 के बच्चों की फीस ₹500 टैक्स 12% 2021 मैं कच्चा तेल प्रति बैरल ₹68 पेट्रोल ₹101 डीजल ₹91 एलपीजी गैस ₹850 प्लेटफॉर्म टिकट ₹50 रेल टिकट 2360 रु दाल विभिन्न 120 से ₹160 देसी घी ₹600 सरसों का तेल ₹150 दूध ₹56 आयल ₹130 पैसेंजर किराया ₹2 किलोमीटर भाड़ा ₹16 टन डॉक्टर फीस ₹500 कक्षा 5 के बच्चे की फीस 1000 रु टैक्स 18% 2014 से पहले जिन वस्तुओं पर चार्ज नहीं था 5% 12% 18% 28% जीएसटी लगाकर महंगाई का बोझ डाल दिया इससे आगे सहनशीलता इंसानियत मान मर्यादा भारतीय संस्कृति संविधान जाति धर्म पवित्र धर्म ग्रंथ भ्रष्टाचार अत्याचार बलात्कार हत्याएं एक दूसरे से नफरत आदि सब का अपमान दुगना हो गया अच्छे दिन व सबका साथ सबका विकास के चक्कर में देश जनता बर्बादी के कगार पर खड़ी है पड़ोसी मुल्कों से संबंध खराब विदेशी नीति धूमिल 138 करोड़ की जनता पर हर महिला पुरुष बच्चे पर ₹58000 का कर्ज हो चुका है जो लगभग 600 मिलियन डॉलर बनता है मोदी सरकार ने पहले लाल किले को बेचा उसके बाद रेलवे एयरपोर्ट बंदरगाह बीएसएनल एमटीएनएल एलआईसी हॉस्पिटल कॉलेज बैंक आदि लगभग 40% सरकारी संस्थाओं को निजी करण में कर दिया लगभग 20% सरकारी संस्थाओं के नाम बदलकर लाखों करोड़ रुपए सरकारी खजाने का बर्बाद कर दिया विज्ञापनों देश विदेश की यात्रा में लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिए महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अत्याचार पिछले 7 सालों में लगभग 40% बढ़ा है सरकारी व प्राइवेट जॉब करने वालों की सैलरी लगभग 50% तक कम कर दी 80% चौथा खंभा मोदी सरकार की गोदी में बैठ गया जिससे सच्चाई लोगों तक नहीं पहुंच रही देश की गिरती हुई आर्थिक व्यवस्था अपने पूरे शबाब पर है मोदी सरकार में सबसे ज्यादा बर्बाद किसान व मजदूर हुआ है किसानों की आय दोगुनी होने वाली नहीं है और लगभग 40% महंगाई की मार पड़ी किसानों को लाभ मिला मात्र 11% लाखों किसानों ने आत्महत्या की हैं और लाखों बेरोजगार युवाओं ने आत्महत्या की हैं जिला गौतम बुद्ध नगर लॉकडाउन के समय 1 साल में लगभग 600 आत्म हत्याएं हो चुकी है पूरे देश में कितनी आत्महत्या हुई होंगी दो करोड़ हर साल रोजगार देने के चक्कर में लगभग 20 करोड लोग बेरोजगार हो गए हर चुनाव झूठ गुमराह नफरत पर जीता जा रहा है मुख्य मुद्दा बीजेपी का जाति धर्म की द्वेष भावना को लेकर आगे बढ़ता है और वोटर सच्चाई को समझने में दरकिनार कर देते हैं सभी आरोप विपक्षी पार्टियों पर थोप दिए जाते हैं सरकार बनाने के लिए भ्रष्टाचारी अत्याचारी बलात्कारी नेताओं को खरीद-फरोख्त कर दबाव बनाकर पार्टी में शामिल कर सरकार बना ली जाती है चुनाव जीतने के लिए हिंदुस्तान-पाकिस्तान हिंदू मुसलमान का सहारा लिया जाता है नासमझ लोग भूल भुलैया की वादियों में खो जाते हैं हवाई जहाज में बैठाने वाले गरीब आदमी को फुटपाथ पर बैठा दिया सच्चाई व हक् की आवाज उठाने वालों को गोदी मीडिया व बीजेपी ने देशद्रोही अपराधी बना दिया मोदी मोदी के ढोल बजाते हैं अपनी बर्बादी पर खुश होकर पकोड़ा तल थाली ताली बजाते हैं ठोकर लग कर नहीं समझ रहे यह अजीब फसाना है पढ़े-लिखे बन रहे अनजान यह कैसा नया जमाना है देश आजादी के लिए हमारे सभी समुदाय के पूर्वजों ने प्राणों की आहुति देकर इतिहास में नाम अमर कर दुनिया से चले गए बुद्धिजीवी स्वार्थी चालाक भेड़िया सबका सम्मान इनके अंतर को कौन पहचाने हमें ज्ञान बढ़ाना होगा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भारतवासी भाई भाई जय जवान जय किसान तिरंगा देश की शान हम सबका भारत देश महान भारतीय किसान यूनियन बलराज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची

 

 शौकत अली चेची उत्तर प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन बलराज संगठन

सभी देशवासी कुछ बिंदुओं पर विचार करने की कोशिश करें मोदी के पीएम बनने के बाद महंगाई बेरोजगारी  आदि में लगी आग


 2014 में कच्चा तेल ₹120 प्रति बैरल पेट्रोल  ₹60  डीजल ₹50  एलपीजी गैस ₹414 प्लेटफॉर्म टिकट ₹5 रेल टिकट  1416 रु दाल विभिन्न 70 से ₹80  देसी घी ₹350  सरसों का तेल ₹50  दूध ₹32 आयल ₹90  पैसेंजर किराया ₹1  किलोमीटर भाड़ा ₹8 टन  डॉक्टर फीस ₹100 कक्षा 5 के बच्चों की फीस   ₹500  टैक्स 12%


 2021 मैं कच्चा तेल प्रति बैरल ₹68 पेट्रोल ₹101 डीजल ₹91 एलपीजी गैस ₹850 प्लेटफॉर्म टिकट ₹50 रेल टिकट  2360 रु दाल विभिन्न 120 से ₹160 देसी घी ₹600 सरसों का तेल ₹150 दूध ₹56 आयल ₹130 पैसेंजर किराया ₹2  किलोमीटर भाड़ा ₹16 टन  डॉक्टर फीस ₹500 कक्षा 5 के बच्चे की  फीस 1000 रु  टैक्स 18%


 2014 से पहले जिन वस्तुओं पर  चार्ज नहीं था 5%  12%  18%  28% जीएसटी लगाकर महंगाई का बोझ डाल दिया इससे आगे सहनशीलता इंसानियत मान मर्यादा भारतीय संस्कृति संविधान जाति धर्म पवित्र धर्म ग्रंथ  भ्रष्टाचार अत्याचार बलात्कार हत्याएं एक दूसरे से नफरत आदि सब का अपमान  दुगना हो गया 


अच्छे दिन व सबका साथ सबका विकास के चक्कर में देश जनता बर्बादी के कगार पर खड़ी है पड़ोसी मुल्कों से संबंध खराब  विदेशी नीति धूमिल 138 करोड़ की जनता पर हर महिला पुरुष बच्चे पर ₹58000 का  कर्ज हो चुका है जो लगभग 600 मिलियन डॉलर बनता है


 मोदी सरकार ने  पहले लाल किले को बेचा उसके बाद रेलवे एयरपोर्ट बंदरगाह बीएसएनल एमटीएनएल एलआईसी हॉस्पिटल कॉलेज बैंक आदि लगभग 40% सरकारी संस्थाओं को निजी करण में कर दिया लगभग 20% सरकारी संस्थाओं के नाम बदलकर लाखों करोड़ रुपए सरकारी खजाने का बर्बाद कर दिया विज्ञापनों  देश विदेश की यात्रा में लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिए महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अत्याचार पिछले 7 सालों में लगभग 40% बढ़ा है सरकारी व प्राइवेट जॉब करने वालों की सैलरी लगभग 50% तक कम कर दी 80% चौथा खंभा मोदी सरकार की गोदी में बैठ गया जिससे सच्चाई लोगों तक नहीं पहुंच रही देश की गिरती हुई आर्थिक व्यवस्था अपने पूरे शबाब पर है 


मोदी सरकार में सबसे ज्यादा बर्बाद किसान व मजदूर हुआ है किसानों की आय दोगुनी होने वाली नहीं है और लगभग 40% महंगाई की मार पड़ी किसानों को लाभ मिला मात्र 11%  लाखों किसानों ने आत्महत्या की हैं और लाखों बेरोजगार युवाओं ने आत्महत्या की हैं जिला गौतम बुद्ध नगर  लॉकडाउन के समय 1 साल में लगभग 600 आत्म हत्याएं हो चुकी है  पूरे देश में  कितनी आत्महत्या  हुई होंगी दो करोड़ हर साल रोजगार देने के चक्कर में  लगभग 20 करोड लोग  बेरोजगार हो गए 


हर चुनाव झूठ गुमराह नफरत पर जीता जा रहा है मुख्य मुद्दा बीजेपी का जाति धर्म की द्वेष भावना को लेकर आगे बढ़ता है और वोटर सच्चाई को समझने में दरकिनार कर देते हैं सभी आरोप विपक्षी पार्टियों पर थोप दिए जाते हैं सरकार बनाने के लिए भ्रष्टाचारी अत्याचारी बलात्कारी नेताओं को खरीद-फरोख्त कर दबाव बनाकर पार्टी में शामिल कर सरकार बना ली जाती है


 चुनाव जीतने के लिए हिंदुस्तान-पाकिस्तान हिंदू मुसलमान का सहारा लिया जाता है नासमझ लोग भूल भुलैया की वादियों में खो जाते हैं हवाई जहाज में बैठाने वाले गरीब आदमी को फुटपाथ पर बैठा दिया सच्चाई व हक् की आवाज उठाने वालों को गोदी मीडिया व बीजेपी ने देशद्रोही अपराधी बना दिया 


मोदी मोदी के ढोल बजाते हैं अपनी बर्बादी पर खुश होकर पकोड़ा तल थाली ताली बजाते हैं


 ठोकर लग कर नहीं समझ रहे यह अजीब फसाना है पढ़े-लिखे बन रहे अनजान यह कैसा नया जमाना है 


  देश आजादी के लिए हमारे सभी समुदाय के  पूर्वजों ने प्राणों की  आहुति देकर इतिहास में नाम अमर कर दुनिया से चले गए   बुद्धिजीवी स्वार्थी चालाक भेड़िया सबका सम्मान इनके अंतर को कौन पहचाने


 हमें ज्ञान बढ़ाना होगा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भारतवासी भाई भाई जय जवान जय किसान तिरंगा देश की शान हम सबका भारत देश महान 


भारतीय किसान यूनियन बलराज

 उत्तर प्रदेश अध्यक्ष 

चौधरी शौकत अली चेची

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना