जितनी जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मा कांशीराम की व्यवस्था केवल बहुजन मुक्ति ही लागू करेगी -मुकेश कुमार*

 *जितनी जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मा कांशीराम की व्यवस्था केवल बहुजन मुक्ति ही लागू करेगी -मुकेश कुमार*

हापुडः:-जितनी जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी केवल बहुजन मुक्ति पार्टी माननीय कांशीराम साहिब के मिशन को केवल बहुजन मुक्ति पार्टी लागू करेगी।

बहुजन मुक्ति पार्टी के तत्वावधान में माननीय कांशीराम साहब के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय काशीराम साहब के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए मध्य कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट मुकेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा बहुजन मुक्ति पार्टी बामसेफ विचारधारा: के अनुसार एकमात्र पार्टी है जो भारतीय संविधान को बचाने और ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी सभी के हक अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत है और केवल माननीय कांशीराम साहब के मिशन जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी को पूरा करने के लिए भारतीय संविधान की समानता के अधिकार को केवल बहुजन मुक्ति पार्टी ही लागू कर सकती है अन्य कोई पार्टी ब्राह्मणवादी व्यवस्था से बच नहीं पा रही है और मनुस्मृति आज लागू करने में वर्तमान सरकार ने कोई कमी नहीं छोङ रखी है मुस्लिम , ईसाई , पिछड़े वर्ग , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ,किसान हो मजदूर हो दबा कुचला वर्ग सभी पर शिकंजा कसा  जा रहा है और लगातार अत्याचार चारों ओर जोरो पर  हैं। दोबारा से मनुस्मृति लागू कर शुद्र बनाने को अछूत बनाने को गुलाम बनाने को वर्तमान सरकार लगी हुई है।  मीडिया प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष ने संचालन करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि आज बेरोजगारी महंगाई दबे कुचले वर्ग का उत्पीड़न चरम सीमा पर देखा जा सकता है यदि हम लोग आज भी नहीं जागे तो कब जागेंगे माननीय काशीराम साहब ने जो मिशन अधूरा रह गया है बहुजन मुक्ति पार्टी पूरा  करेगी किसी पार्टी में कोई दम नहीं है आज घर घर में सब को जागना होगा तभी हम लोग कामयाब हो पाएंगे मेरठ जिला अध्यक्ष ओमबीर सिंह शादाब खान राहुल कुमार नसीमुद्दीन ओम करण सोहन वीर मदर अनुसार इदरीसी महेश चंद भारती महेंद्र प्रताप सिंह पतलू लुकमान राजवीर सिंह मुकेश कुमार आरके सागर एडवोकेट राहुल कुमार विनोद कुमार शीशपाल सिंह सेवा चरण सिंह सूरजपाल विजय कश्यप आनंद भारती सेवा चरण किरणपाल मनोज कुमार गीता पैट्रिक आरके सागर संजय कुमार एडवोकेट सूरज पाल सिंह शीशपाल सिंह विक्रम सिंह अलीमुद्दीन मोहम्मद आसिफ आदि ने अपनी विचारधारा रखी और मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना