राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य श्रीमती डॉक्टर प्रियंवदा तोमर पहुंची मुजफ्फरनगर।






बेताब समाचार के लिए अकरम मियां की रिपोर्ट।

मुजफ्फरनगर 15 फरवरी आज श्रीमती डा0 प्रियंवदा तोमर, माननीय सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा निरीक्षण भवन, मुजफ्फरनगर में आवगमन किया गया है। निरीक्षण भवन के आगमन के पश्चात माननीय सदस्या द्वारा कलेक्टे सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एव पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जनसुनवाई/समीक्षा बैठक कर जनपद की महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया, जनसुनवाई के दौरान 12 प्रकरण प्राप्त हुए जो घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन इत्यादि से संबंधित पाये गये। प्राप्त प्रकरणों में मा0 सदस्या द्वारा सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण में फालोअप लेते हुए निस्तारण आख्या से उन्हें अवगत कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये। जनसुनवाई समाप्त करने के उपरांत माननीय सदस्या महोदया द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान श्री अरूण कुमार सक्सेना मौके पर उपस्थित पाये गये। मा0 सदस्या द्वारा जिला कारागार में महिला बन्दियों से उनके खाने-पीने एवं उपचार इत्यादि के बारे में जानकारी की गयी। महिला बन्दियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही की गयी है तथा सभी खाने एवं पीने आदि की व्यवस्था सही बतायी गयी तथा मा0 सदस्या द्वारा जेल प्रशासन को महिलाओं के लिए उपचार एवं आवश्यकता के अनुसार सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्री मौहम्मद मुशफेकीन, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं व अधिनियमों यथा 181 महिला हेल्प लाइन, घरेलू से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम हिंसा एवं मिशन शक्ति अभियान से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। समीक्षा बैठक/जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री कुलदीप कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, श्रीमती बीना शर्मा एसोसिएट वूमन पावर लाइन, श्रीमती निधी प्रभारी महिला थाना, प्रतिनिधि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती नीरू रानी सेन्टर मैनेजर, श्रीमती श्विांगी महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती नीना त्यागी, संरक्षण अधिकारी, श्री संजय कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक, श्री सचिन कुमार, आंकडा विश्लेषक, मौ0 आरिफ, सहा0सह आंकडा प्रविष्टि प्रचालक, श्री संजय कुमार व  अजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना