मनोज कुमार पासी बने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रधान महासचिव को सम्मानित करते हुए आर डी गादरे*


 *मनोज कुमार पासी बने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रधान महासचिव को सम्मानित करते हुए आर डी गादरे*


लखनऊ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रधान महासचिव एवं प्रवक्ता मनोज कुमार पासी को बनाया गया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएल मातंग एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर जी के निर्देशानुसार आज बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यालय लखनऊ में आरडी गादरे पश्चिमांचल जोन महासचिव ने गमछा और टोपी भेंट कर सम्मानित किया तमाम साथियों ने मनोज कुमार पासी को बधाई दी और बहुजन मुक्ति पार्टी का कारवां आगे बढ़ाने में और लोकतंत्र बचाने में सहयोग की उम्मीद की।

*मुस्लिम लड़की नाबालिग से गैर मुस्लिम लड़के ने जबरदस्ती शादी रचाई बहुजन मुक्ति पार्टी ने गहरी नींद आ जताई*

मैनपुरी:- नाबालिक मुस्लिम लड़की से गैर मुस्लिम लड़की के ने जबरदस्ती आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई जिसमें लड़की के परिवार वालों को शासन एवं प्रशासन मिलने तक नहीं दे रहा और लड़के की हिमायत में उतारू है।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार पासी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं जिंदा जलाने की घटनाएं या अन्य आतंकवादी घटनाएं घटित हो रही हैं और कहीं चोरी कहीं डकैती कहीं लूट आए दिन मची हुई है उत्तर प्रदेश आज जंगलराज बन गया है और शासन-प्रशासन आंख मूंदे गहरी निद्रा में खोया हुआ है आज धर्म वाद की नीति जोरों पर ही नहीं ब्राह्मणवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है जो मनुवादी ताकतें हैं वह संविधान खत्म करने पर उतारू हैं।

बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि आज देश में आतंकवादी गतिविधियों को और समाज में उथल-पुथल मचाने वालों को व्यवस्था को व्यवस्थित करने वालों को व्यवस्था में बाधा डालने वालों को धर्म वालों की नीति को बढ़ाने वालों को लोकतंत्र को खत्म करने वालों को भारतीय संविधान को जलाने वालों को भारतीय संविधान के विरुद्ध कार्य करने वालों को केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार या बीजेपी की कहीं भी सरकार है तो उनका सर पर हाथ महसूस हो रहा है कि यह सरकार हिना का सरगना है और कानून को अपनी मुट्ठी में बताते हुए धता बताकर कार्य किए जा रहे हैं लेकिन बहुजन मुक्ति पार्टी इन अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ही समाज में जमीन से जुड़कर कार्य कर रही है जो एक बहुजन समाज के उत्थान के लिए कार्यरत है सपा या बसपा या अन्य क्षेत्रीय पार्टियों की तरह बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्य नहीं है यह केवल लोकतंत्र भारतीय संविधान को बचाने के लिए कार्यरत है जो हर मूलनिवासी को उसका हक अधिकार उसकी संख्या अनुपात मैं दिलाए जाने के लिए पर्यटन खेल है बहुजन मुक्ति पार्टी हमेशा कार्य को जमीन से जुड़कर कार्य करने में विश्वास करती है ना की जुमलेबाजी में ना कि दिखावे बाजी में चाहे मीडिया दिखाएं या ना बताएं जनता को खुद अपने कंधों पर सोशल मीडिया के जरिए या पर्सनल लोगों से मिलकर कार्यरत है। मीटिंग में राम शरण गौतम  मनोज कुमार पासी अभय प्रताप सिंह मोहम्मद जावेद मोहम्मद मोहम्मद डी पी यादव छेदी खोटे ओंकार नाथ कुशवाहा शहजाद कुरेशी सम्भु नाथ अवनीश सहंनशा आयु गीता पैट्रिक अहसान सैफी मुनीर कस्सार आदि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना