श्रद्धानन्द ने की थी गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना

स्वामी श्रद्धानन्द का मनाया जाएगा बलिदान दिवस

कोविड महामारी को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य

श्रद्धानन्द ने की थी गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना

बागपत। विवेक जैन


आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी द्वारा आगामी 25 दिसम्बर को अग्रवाल मंडी टटीरी में स्वामी श्रद्धानन्द का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।


आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के कोषाध्यक्ष मनोज आर्य एडवोकेट ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह दस बजे तक हवन होगा और उसके बाद सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक प्रवचन व भजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कहा कि कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द भारत के महान शिक्षाविद्ध व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय समेत कई संस्थाओं के संस्थापक रहे। उन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया था। 1920 के दशक में शुद्धि आंदोलन चलाने में उन्होंने महती भूमिका अदा की थी। ऐसी महान विभूति को वह नमन करते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना