रटौल को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से होगा चहुमुखी विकास : दीपक

 रटौल को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से होगा चहुमुखी विकास : दीपक


बागपत। विपुल जैन


अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 21 के जिला पंचायत सदस्य दीपक यादव ने कस्बा रटोल को नगर पंचायत का दर्जा देने की तैयारी का स्वागत किया है और इसको लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारतीय जनता पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया है। 


दीपक यादव ने बताया कि वह वर्ष 2005 से ही कस्बा रटोल को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग उठा रहे हैं। जब वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष थे, तब उन्होंने शासन को रटोल कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। बताया कि सरकार जल्द ही 32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने जा रही है, जिसमें से कस्बा रटोल भी एक है। नगर विकास विभाग नई दिल्ली ने नगर पंचायतों के गठन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सरकार ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले सभी कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देकर उन्हें शहर की तरह विकसित करने का निर्णय लिया है। रटोल को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से यहां का चहुमुखी विकास होगा और यहां पर शहरी तर्ज पर लोगों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश